शाओमी 11 सितंबर को Mi Mix 2 के साथ Mi नोट 3 भी करेगी लॉन्च!

शाओमी 11 सितंबर को चीन में अपना नया फ्लैगशिप Mi Mix 2 लॉन्च करने वाला है और अब खबर है कि इसके साथ ही कंपनी अपना दूसरा नया स्मार्टफोन Mi नोट 3 भी लॉन्च कर सकती है.

 

Xiaomi set to announce Mi Note 3 on September 11 along with Mi Mix 2 

शाओमी 11 सितंबर को चीन में अपना नया फ्लैगशिप Mi Mix 2 लॉन्च करने वाला है और अब खबर है कि इसके साथ ही कंपनी अपना दूसरा नया स्मार्टफोन Mi नोट 3 भी लॉन्च कर सकती है. हाल ही में कंपनी ने चीनी सोशल मीडिया वेबसाइट वीबो के जरिए Mi Mix 2 के लॉन्च की जानकारी दी थी. कंपनी के को-फाउंडर लिन-बिन ने इस बात के संकेत दिए हैं कि इसके साथ Mi नोट 3 भी लॉन्च हो सकता है.

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Mi Mix2 में 6.4 इंच की बेजल-लेस स्क्रीन होगी. इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होगा. साथ ही इसमें 6GB रैम होने की उम्मीद है. इस स्मार्टफोन की इंटरनल मैमोरी 256 जीबी तक होगी है.

फोटोग्राफी फ्रंट की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा वहीं 13 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. Mi Mix 2 में स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92% होगा. इस स्मार्टफोन को फ्रेंच डिजाइनर फिलिप स्ट्रैक ने डिडाइन किया है. इसी डिजाइनर ने कंपनी का इस सीरीज का पहले स्मार्टफोन Mi Mix भी डिजाइन किया था.

शाओमी Mi Mix के सेकेंड जेनरेशन स्मार्टफोन Mi Mix2 की कीमत 3,999 युआन (लगभग 33,949 रुपये) होने की उम्मीद है. भारत में ये स्मार्टफोन कबतक लॉन्च होगा इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Comments

Popular posts from this blog

ଆମେରିକାର ରାଷ୍ଟ୍ରପତି ଡୋନାଲ୍ଡ ଟ୍ରମ୍ପଙ୍କ ‘ଗ or ରବମୟ ହିଂସା’ ପାଇଁ ଟ୍ୱିଟରରେ ଟ୍ୱିଟର ସ୍ଥାନିତ ହୋଇଛି

Xiaomi Pad 5 launching alongside Xiaomi 12 Pro in India this month

How to Make an Electronics Project / कैसे इलेक्ट्रॉनों परियोजना बनाने के लिए